Good Night Shayari In Hindi – आज के पोस्ट में हम आपके लिए कुछ Good Night Shayari For Friends लेकर आये है, जिसे पढ़ने के बाद आपको वाकई आपको अच्छी नीदं आने लगेगी। आप इन सभी शायरी को अपने दोस्त, GF, और Relation में किसी के साथ भी गुड नाईट मैसेज के तौर पर share कर सकते है।
अगर आप किसी को Good Night wish करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गए Good night Shayari In Hindi को जरुर पढ़ें। और यहाँ पर दिए गए Best Good night Shayari से विश जरूर करें।
आप इन Good Night Shayari In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।
Good Night Shayari In Hindi
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
Good Night Shayari In Hindi
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘
अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना,
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना।
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है,
दिये का अपना मकान थोड़ी होता है I
Good Night
टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
जंग हथियार को लगता है,
इरादों को नहीं I
शुभ रात्री
काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💕💝
Emotional Good Night Shayari
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
इसे भी पढ़ें –
- 100+ गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी | Good Morning Shayari In Hindi
- 100+ इमोशनल सैड शायरी | Emotional Sad Shayari In Hindi
- 100+ दोस्ती शायरी इन हिन्दी | Dosti Shayari In Hindi
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।💝
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है जिंदगी का,
कि जियो और जीना सिखा दी.
शुभ रात्रि 😊
याद कर लेना मुझे तुम
कोई भी जब पास न हो
चले आएंगे इक आवाज़ में
भले हम ख़ास न हों…
गुड नाईट 😊
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियां कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
बस यही दुआ है रब से
मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि।
Friend Good Night Shayari
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।Good Night Shayari In Hindi
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
सितारों में अगर नूर न होता.
तन्हा दिल मजबूर न होता.
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते.
अगर आप का घर दूर न होता.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,
कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त,
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है.
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हु,
कल फिर ऑनलाइन आता हु.
गुड नाईट!
चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि !
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
दुआ है आप के लिए आये रात,
जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर.
हर पल हर रात आपके साथ उजाला हो,
हर कोई सदा आपको चाहनेवाला हो,
वक्त बीत जाए उनकी यादों के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपने सजानेवाला हो.
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये.
Romantic Good Night Shayari
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए.
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ.Good Night Shayari In Hindi
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ
नहीं चादर तकिया लो और सो जाओ.
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है संदेश हमारा.
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए ..
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए.
True Love Good Night Shayari
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये.
प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम.
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!
सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम,
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ,
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को
शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ.
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है !
जुनून होगा प्यार का,
और शरारते भी साथ होगी,
हम होंगे आपकी बाँहों में
और मोहब्बत की शुरुआत होगी.
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते हैं हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी.
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो.
जब तारों से की थी बात मैंने,
पल- पल ज़िक्र तेरा आया,
तुझसे जल गया चांद,
कि उसपर भी दाग आया.
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है.
Good Night Shayari For GF
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो.Good Night Shayari In Hindi
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है.
ऐ चांद, मेरे दोस्तों को मीठी सी नींद सुला देना.
और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग से गिरा देना.
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है.
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.
दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम,
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम,
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम,
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम.
चाँद ने कर दिया है तारों को Invite,
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight,
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light,
मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा Good Night.
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे !
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है.
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे,
सो गए हैं पंछी, शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे.
दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया.
Romantic Husband Good Night Shayari
चमकते तारों को नींद आने लगी,
आपकी मुस्कुराहट से दुनिया जगमगाने लगी,
आपको देखकर महफिल गुनगुनाने लगी,
अब तो सो जा यार पकाते पकाते मुझे भी नींद आने लगी.
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको GOOD NIGHT कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं.
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे..!!!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..!!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही..!!
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है
अपने आप को नींद के हवाले कर दो
“Good Night”
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
“Good Night”
2 Line Good Night Shayari
💞 ना पैसा लगता हैं
ना ख़र्चा लगता हैं
” 😊स्माइल कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं💞
Good night ☺
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.शुभ रात्रि.Good Night Shayari In Hindi
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता ..।।
उफ़ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बाहो में होते..।।
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये
Heart Touching Good Night Shayari
धडकनो अब शोर ना करो गम की ऱात हैं,
चले जायेंगे इस दुनिया से बस कुछ दिन की बात हैं।
तुमने भी हमें बस एक दिए की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए।
हैं चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की।
ए रात तुम तो आग़ोश-इ मुहब्बत में सो जाया करो
हमारी तो आदत हैं चाँद की रखवाली करना।
चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर,
खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर।
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी,
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी..।।
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका,
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका।
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद।
चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे।
Dream Good Night Shayari
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की,
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में..।।
जो जागते हैं रातभर, तुम उनका सवेरा क्या जानो,
तुम चाँद हो पूनम का, क्या होता है अँधेरा क्या जानो।
चाँद से pyaari चांदनी, चांदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से प्यारे आप।Good Night Shayari In Hindi
उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशी आपको
मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है
मेरी आज रात की शुभकामना, शुभ रात्रि.
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.
शुभ रात्रि.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
अर्ज़ किया है बंद कर लो कमरे की लाइट,चाँद
भी दिखने लगा ब्राइट सोने का समय है राइट,
I Wish You A Very Good Night.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,अगर न
मिलता कभी जो आपका साथ..शुभ रात्रि।।
Love BF Good Night Shayari
चाँद से मिले नूर सितारों से ख़ुशी
सदा मस्ती में रहे तेरी ज़िंदगी
शब्बा ख़ैर गुड नाईट डिअर दोस्त
खूबसूरत से भी खूबसूरत हो तेरी ज़िंदगी.
दिल में दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने
दिया,गुड नाइट.
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है.
अँधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सुनी हवेली काला आसमान,
बिजली कड़की आया तूफ़ान,
रात हो गई सो जा शैतान.शुभ रात्रि.
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ
पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS
करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night
कहने का इंतज़ार करते हैं।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है सन्देश हमारा.
ज़िन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने
ख्वाब है जो मिल गया वो अपना है जो टूट
गया वो सपना है।
नींद आती है पर हम सोते नहीं है
रात भर जागने वाले बेवफा होता नहीं है।
गुड नाईट।
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है
कहीं ईसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
गुड नाईट किये बिना सो रहा है।
Read Also–
- 100+ मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी | Motivational Shayari In Hindi
- 100+ फनी शायरी इन हिंदी | Funny Shayari In Hindi
- 100+ बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa Shayari In Hindi
Last Word
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Good Night Shayari In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Good Night Shayari For Friends आपको बहुत ही पसंद आयी होगी।
इन Good Night Shayari In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।
nice stuff