तो दोस्तों फिर से स्वागत है आपका Aloneboy.in पर इस बार हम आपके लिए लेकर आये है- 100+ 15 August Status In Hindi जिसे पढ़ने से आपने अन्दर देश प्रेम की भावना उत्पन्न होने लगेगी। आपको पता चलेगा देश की आजादी की लिए वीरो ने कितनी कुर्बानिया दिया था जब जा के यह आजादी का दिन आया हैं।
इस Independence day Status In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर ही share कर सकते हैं।
आप इन बेहतरीन 15 अगस्त स्टेटस इन हिन्दी के मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं. मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए 100+ Independence day Status In Hindi बहुत ही पसंद आएगी।
दोस्तों अगर आपको यहाँ पर दिए गए शायरी पसंद आती है तो इसे अपने Friends, रिलेशन और Social Media पर चाहने वाले लोगों के साथ share करना न भूले।
अगर आपको यह Status पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलना।
Independence Day Status in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा..
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा..
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं..
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है..
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए..
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश..
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं…
आओ छोड़ें धर्म जाति अपनाओ इंसानियत ।
कर रहें नेता हमारे पीठ पीछे हैवानियत ।।
कुछ करें ऐसा कि ये भेदभाव मिटना चाहिये ।
इंद्र के स्वर्ग जैसा हिंदुस्तान बनना चाहिये ।।
फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच करके,
कि जो शहीदों का बहा वो ~खून मेरी नींद के लिये था ..
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि, मजहब ~बीच में न आये कभी,
तुम उसे ~मंदिर तक छोड़ दो ,वो तुम्हें ~मस्जिद छोड़ आये कभी !!
सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना वो भारत देश हमारा है ।।
कहते हैं तुझसे ए – दुश्मन मत ले हमारा इंतहान,
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान !!
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं, यूँ ही नहीं ~दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ ~दफ़न होने के लिए !!
किसकी राह ~देख रहा तुम खुद सिपाही बन जाना..
सरहद पर ना सही, सीखो ~आंधियारो से लढ पाना !!
देश भक्तो की बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे ~कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम !!
Independence day Status In Hindi
गंगा ~यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर ~ मस्जिद के संग गिरजा !!
!! शांति प्रेम की देता #शिक्षा, मेरा भारत सदा ~ सर्वदा !!
इस दिन के लिए ~वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों स्वतंत्रता दिवस फिर आया है..
करता हूँ ~ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई ~बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी ~जिंदगी न मिले !!
दुश्मन की ~गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद हैं ~आजाद ही रहेंगे !!
आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये ~मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो ~खून, जो देश के काम आता है !!
भारत माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है. जय हिन्द !..
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मरना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है..
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं..
Swatantrata diwas Status Hindi
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द, जय भारत
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है..
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है….
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे.. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं….
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!..
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं!!..
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को…
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है!।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
इश्क़ तो करता हैं हर कोई, मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो, तुझ पे मरेगा हर कोई……
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं….
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम..
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,जब तक दिल में जान हैं….!
Jai Hindi, Jai Bharat……
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर
मरने वालो का सैलाब आएगा…
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता…
किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है..
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी…
ना हिन्दू ना सिक्ख ना मुसलमान हैं हम,
इस आजाद देश की एक आवाम हैं हम,
मुक्त हैं अंग्रेजों के कैद से अब,
पर अपने नेताओं के आज भी गुलाम हैं हम!!
फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था…
एक दीप उनके नाम का भी रखना थाली में
जिनकी साँसे थम गयी रखवाली में…
मैं हर परिस्थिति में अपने देश की हिफाजत करूँगा
मेरा भारत महान हैं और इसकी रक्षा के लिए
मेरे लहू का कतरा कतरा कुर्बान हैं…
कर सलाम तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखेंगे हम
जब तक हम में जान है।
वन्दे मातरम्…
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए..
वतन की मोहब्बत, दिल में दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं..
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है…
हर मजहब से सिखा हमने पहले
देश का नारा
मत बाटो इसे एक ही रहने दो
प्यारा हिंदुस्तान हमारा…
तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया..
भारत माता की जय
मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे तू
ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू…
शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत मा की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत माँ की गोद से…
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है..
सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लू तो क्या होगा,
सारा लहू अगर शरहदों पे बहा दूँ तो क्या होगा..
Independence Day Hindi Shayari –स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा…
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का…
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..
हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है..
भारत की विविधता, एकता और अखंडता ही इसकी पहचान हैं..
देश भक्ति जुबान से सब करते हैं पर असली हीरो वो होता हैं जो अपने कर्म से देशभक्ति करता हैं…
देश के लिए शहीद हो जाना देशभक्ति का शिखर हैं..
देश से बड़ा कोई दूजा धर्म नहीं है, देश भक्ति से बड़ा दूजा कोई कर्म नहीं है..
देश की सेवा करने में जो मिठास है, वह और किसी चीज में नहीं है..
हमारा दृष्टिकोण विशाल होना चाहिए. हमें ऐसा लगना चाहिए कि समूचा भारतवर्ष हमारा घर है..
देश के प्रति होने वाली निष्ठा, विश्वास या श्रद्धा देश-भक्ति है…
देश के प्रति वफादारी हमेशा, सरकार के प्रति वफादारी है, जब वो इसकी हकदार हो…
“देशभक्ति एक तात्कालिक प्रतिक्रिया है जो युद्ध शुरू होने पर ख़तम हो जाती है।”
“सच्ची देशभक्ति कहीं और से अधिक अपने ही देश में हो रहे अन्याय से घृणा करती है..”
जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता. ..
दिखावटी देशभक्ति के पाखण्ड से बचिए ..
स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं ..
ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है..
जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है…
जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं..
यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ..
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये…
मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ!!
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो!!
हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी.
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!
“जो पूरी रात जागता है, जरूरी नहीं कि वह सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है !!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!
तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!
भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!
तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!
भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!
बुलबुल को गुल मुबारक,
गुल को चमन मुबारक.
हमको तो अपना प्यारा,
भारत वतन मुबारक…
मुझे चिंता नहीं है,
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की.
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ…
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !
ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….
और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते,
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर
नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे.. जय हिन्द
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा”
तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
तेरी याद साथ है,
किसी से कहूँ या ना कहूँ.
जो दिल की बात है,
तू मेरे वतन मेरे दिल के पास नहीं..
Read Also–
- 100+ सैड स्टेटस इन हिंदी | Sad Status In Hindi
- 100+ Alone boy Status In Hindi | अलोन स्टेटस हिंदी में
- Top 100+ रक्षाबंधन सुविचार और शायरियां | Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
Last Word
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह 15 August Status In Hindi मुझे आशा कि आपको यह 100+ 15 अगस्त स्टेटस इन हिन्दी आपको बहुत ही पसंद होगी।
इन Independence Day Status in Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर जरुर share करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।