Krishna Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Krishna Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Positive Krishna Quotes On Life जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।
तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ कृष्णा कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Krishna Quotes In Hindi बहुत ही पसंद आएगी।
आप इन Krishna Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।
Krishna Quotes In Hindi
जीवन में वाणी को संयम में रखना अनिवार्य है,
क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भरे नहीं जा सकते..!!
मन अशांत है और नियंत्रित करना कठिन है,
किन्तु प्रयास करने से इसे शांत किया जा सकता है..!!
किसी जीव को कष्ट देकर,
तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो..!!
आत्मा न जन्म लेती है, न मरती है,
ना ही इसे जलाया जा सकता है,ना ही पानी से गिला किया जा सकता है,आत्मा अमर और अविनाशी है..!!
Krishna Quotes In Hindi
इस दुनिया में सबकुछ खोने योग्य है,
केवल ज्ञान पाने योग्य है..!!
हमें चिंता नहीं खुद की उन्हें चिंता हमारी है,
हमारे प्राणों के रक्षक स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है..!!
कृष्ण कहते हैं धर्म के लिए लड़ना सीखो,
अधर्मी का काल बनना सीखो और अपनों के लिए त्याग करना सीखो..!!
प्रेम का कोई अंत नहीं है,
यह विरह से बढ़ता है और आंसू से फैलता है..!!
कभी ग्वाला कभी मुरलीधर अपराधी सुदर्शन चक्र धारी है वो,
दयालु और द्रोपदी का साड़ी भी है वो..!!
सुनो प्रिय सारी जिंदगी आपका इंतजार किया है,
मैंने तो आप की गैरमौजूदगी से भी प्यार किया है..!!
इंसान के बर्बाद होने के 6 कारण,
नींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्य और काम टालने की आदत..!!
Positive Krishna Quotes On Life
रिश्तो में नियमित दूरियां रिश्तो को जोड़ती है
और अनियमित दूरियां रिश्तो को तोड़ती है..!!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है..!!
इसे भी पढ़ें –
- 100+ एलोन मस्क कोट्स | Elon Musk Quotes In Hindi
- 100+ ट्रैवल कोट्स | Travel Quotes In Hindi
- 100+ सक्सेस कोट्स | Success Quotes In Hindi
उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है,
जिसकी संगत में नकारात्मक लोग रहते हैं..!!
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं..!!
अपने मन और आत्मा से कर्म करें,
और प्रेम करें तो जीवन आनंदित हो जाएगा..!!
इस संसार में भाग्य से अधिक और समय से पहले,
ना किसी को मिला है और ना ही कभी मिलेगा..!!
मुश्किल घड़ी में अपने नहीं जब काम आते हैं,
तब बचाने हर बला से मेरे घनश्याम आते हैं..!!
बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी,
ठीक उसी प्रकार जैसे गायों की झुंड में बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है..!!
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए,
प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और..!!
सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।।
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।।
ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है।।
जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।।
अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।।
आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से,अज्ञान के संदेह को अलग कर दो. अनुशाषित रहो. उठो।।Krishna Quotes In Hindi
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।।
नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच।।
इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है।।
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।।
लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे. सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।।
प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं।।
निर्माण केवल पहले से मौजूद चीजों का प्रक्षेपण है।।
Unconditional Love Radha Krishna Quotes
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदी वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।।
धर्म से भरा ह्रदय धर्म का परामर्श देता है
और अधर्म से भरा ह्रदय
अधर्म का परामर्श देता है..!!
प्रेम सदैव माफी मांगना पसंद करता है
और अहंकार सदैव माफी सुनना पसंद करता है..!!
रिश्तो में अपेक्षा ही कमजोर बनाती है
अपेक्षा तो स्वयं मस्तिष्क में जन्म लेती है..!!
जिसमें प्रेम हो वह हर रिश्ता एक बंधन है
वरना यूं ही नहीं राधे के साथ देवकी नंदन है..!!
संदेह की स्याही से संबंध के पृष्ठ पर
कभी शुभ अंकित नहीं होता इसलिए
अपने मन के विचार और संबंधों का आधार
दोनों ही शुभ रखें..!!
गति के लिए चरणों पर
ध्यान देना आवश्यक है
किंतु प्रगति के लिए
सदैव आचरण पर ही ध्यान देना चाहिए..!!
समय आने पर सबको मिलता है
समय से पहले की चाह ही
दुख का कारण बनती है..!।
मित्र शब्द को प्रथम
उच्चारण करने वाला व्यक्ति
मित्रता के लिए सबसे ज्यादा
प्रतिबंध और समर्पित होना चाहिए!।
वे मूर्ख हैं जो प्रेम को बकवास कहते हैं
प्रेम इस संसार की मूल है
इसी से संसार बना है..!।
दगा किसी का सगा नहीं होता
जहां मतलब खत्म होता है
वहां दगा की शुरुआत होती है!।
Lord Krishna Quotes
इस दुनिया में सबकुछ खोने योग्य है
केवल ज्ञान पाने योग्य है !।
हमें चिंता नहीं खुद की
उन्हें चिंता हमारी है
हमारे प्राणों के रक्षक
स्वयं सुदर्शन चक्र धारी है!।
मन का मैल मिटा दो चारों धाम मेरे अंदर है
शिव मेरे अंदर है श्री राम मेरे अंदर है !।
संवाद से मिल सकता है
हर बात का समाधान
और खुलकर संवाद करने से
संभल जाएगा आपका भविष्य और वर्तमान!।
संसार का यही नियम है
जहां संयोग है वहां वियोग भी तो है !।
कल तक जो हमारा थावह आज सिर्फ मेरा है
मेरे जीवन में तेरा नाम
बस एक अंधेरा है!।
Krishna Quotes In Hindi
ईश्वर किसी का नहीं
अपितु सर्वत्र ईश्वर का है !।
सदैव संदेह करने वाले
व्यक्ति के लिए प्रसन्नता
ना इस लोक में है ना ही कहीं और!।
सत्य हमेशा पानी में
तेल की एक बूंद के समान होता है
कितना भी असत्य का पानी डाले
वह हमेशा ऊपर ही तैरता है !।
जैसा दर्पण धूल से अस्पष्ट होता है
वैसे ही क्रोध से बुद्धि अस्पष्ट होती है!।
अपने जीवन में कभी भी
ना किसी को आनंद में वचन दे
ना क्रोध में उत्तर दे और
ना ही दुख में कभी निर्णय ले !।
Inspirational Krishna Quotes In Hindi
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला!।
जान से ज्यादा अनुभव बड़ा है
अनुभव से ज्यादा जिंदगी बड़ी है
जिंदगी में रिश्तो की कमी है
और रिश्तो में प्रेम ही नहीं है !।
भाग्यवान वह होते हैं, जो राधा कृष्ण
के दरबार में शीश झुकाते हैं!।
जो एक क्षण में बदल जाए
एक क्षण में भंग हो जाए
वह प्रेम नहीं लोभ होता है !।
जब जिंदगी में बुरा समय आए
तब समझ लेना कि
अच्छे कर्म का समय आ गया है!।
धर्म केवल कर्म से होता है
कर्म के बिना धर्म की
कोई परिभाषा ही नहीं है !।
जो मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए वह शत्रु के
समान कार्य करता।।
जीवन में कभी निराशनही होना चाहिए
क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता आप नही ।।
जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है..,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है।।
मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!
मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं,
पर कोई नाम नहीं होता जब मृत्यु होती है
तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती।।
Radha Krishna Quotes In Hindi
इसी सांस और नाम के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं।।
न किसी के अभाव में जियो न किसी के प्रभाव में जियो
यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो।।
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा
उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है..,
जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है।।
..इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रखले,
जिससे वो प्रेम करता है उसकी यादों से नही बच सकता।।
सुख-दुख का आना-जाना सर्दी-गर्मी के आने-जाने के जैसा ही है। इसलिए इन्हें सहन करना सीखना ही उचित है।।
धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं।Krishna Quotes In Hindi
तुम्हारा मोह ग्रस्त होकर अपने कर्तव्य पथ से हट जाना मूर्खता है, क्योंकि इससे ना तो तुम्हें स्वर्ग की प्राप्ति होगी और ना ही तुम्हारी कीर्ति बढ़ेगी।।
बुरा वक़्त आपको जिंदगी के उन सच से सामना करवाता है। जिनका आपने अपने अच्छे वक़्त में कभी ख्याल भी नहीं किया होता है।।
किसी दूसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने से अच्छा है कि हम अपने समय के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जीए।।
“जीवन को भगवान से जोड़ दो सब भगवान पर छोड़ दो”
“शांत रहना सही है पर जब गलत हो तब नहीं”।।
“खुशियां मन की एक स्थिति है बाहरी दुनिया से इसका कोई लेना-देना नहीं है”।।
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes In Hindi
जीवन ना कल में है ना आज मैं है जीवन इस पल में है इस पल का अनुभव ही जीवन है।।
हम दुनिया से कभी शांति नहीं पा सकते जब तक हम खुद अंदर से शांत ना हो।।
उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।।
ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।।
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना. इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।।
अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है।।
सभी अच्छे काम छोड़ कर बस भगवान में पूर्ण रूप से समर्पित हो जाओ. मैं तुम्हे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा. शोक मत करो।।
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।।
Motivation Krishna Quotes In Hindi
मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं।।
मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ; ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक. लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं वो मेरे भीतर रहते हैं और मैं उनके जीवन में आता हूँ।।
प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं करता।।
मेरी कृपा से कोई सभी कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए भी बस मेरी शरण में आकर अनंत अविनाशी निवास को प्राप्त करता है।।
हे अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध,लड़ने का अवसर पाते हैं जो स्वर्ग के द्वार के सामान है।।Krishna Quotes In Hindi
भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी।।
बुद्धिमान व्यक्ति कामुक सुख में आनंद नहीं लेता।।
आपके सार्वलौकिक रूप का मुझे न प्रारंभ न मध्य न अंत दिखाई दे रहा है।।
Krishna Quotes In Hindi
जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा आप अकेले रहें..!!
निर्बलता अवश्य ईश्वर देता है,
परंतु मर्यादा मनुष्य का मन खुद निर्माण करता है..!!
राधे राधे बोलकर हर लेते हो सबकी पीड़ा,
शायद इसीलिए तेरे प्रेम में दीवानी हुई मीरा..!!
फल की अभिलाषा छोड़कर,
कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है..!!
इस भौतिक जगत में जो व्यक्ति न तो सुख की प्राप्ति से हर्षित होता है,
और ना अशुभ के प्राप्त होने पर उससे घृणा करता है वह पूर्ण ज्ञान में स्थिर रहता है..!!
जो अपने हिस्से का काम किए बिना ही,
भोजन पाते हैं वह चोर हैं..!!Krishna Quotes In Hindi
हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले सीधे पेड़ों को काटा जाता है..!!
दिव्यता केवल शक्तिशाली होने में नहीं बल्कि,
वास्तविक दिव्यता दूसरों में शक्ति जागृत करने में है..!!
इंसान को उसके कर्म नहीं कर्म के पीछे की इच्छाएं बांधे रखती हैं,
क्योंकि इच्छाओं के कारण ही कर्म निर्मित होते हैं..!!
किसी जीव को कष्ट देकर तुम मुझे खुश कैसे देख सकते है।।
- 100+ नेचुरल कोट्स इन हिंदी | Natural Quotes In Hindi
- 100+ न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी 2023 | New Year Quotes In Hindi
- 100+ बुद्धा कोट्स इन हिंदी | Buddha Quotes In Hindi
Last Word
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Krishna Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Positive Krishna Quotes On Life आपको बहुत ही पसंद आयी होगी।
इन Krishna Quotes In Hindi को आप social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि जगहों पर share जरुर करें। ऐसे ही बेहतरीन Shayari, Status, Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।