Success Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Success Quotes In Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Hard Work Success Quotes जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।
तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन 100+ सक्सेस कोट्स इन हिन्दी जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Success Quotes In Hindi बहुत ही पसंद आएगी।
आप इन Success Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।
Success Quotes In Hindi
सब्र एक ऐसी सवारी है जो गिरने नहीं देती अपने
सवार को न किसी की नज़रों में न किसी के क़दमों में !
इसलिए सब्र कीजिए और अपने कर्म पर ध्यान
दीजिए सफलता आपके क़दम चूमेगी !!”
“कभी भी कामयाबी को दिमाग़ में
और नाकामयाबीको दिल में जगह न देना !
क्योंकि कामयाबी दिमाग़ में
घमंड और नाकामयाबीदिल में मायूसी पैदा करती है !!”
“जिस चीज़ को आप चाहते हैं उस चीज़ में सफलहोना !
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल होने से बेहतर है !!”
“हमेशा याद रखिए सफलता के लिए
किया गया आपका अपना संकल्प !
किसी भी और संकल्प से ज़्यादा महत्व रखता है !!Success Quotes In Hindi
“यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य
न बनाइये सिर्फ वो कीजिये जो करना आपको
अच्छा लगता है जिसमे आपको विश्वास हो !
सफलता खुद-बा-खुद आपको मिल जाएगी !!”
“सफल होने के लिए सफलता की इच्छा !
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!”
“दुनिया में दो तरह के लोग हैं जो आपसे कहेंगे कि
आप इस दुनियां मे कोई अंतर नहीं ला सकतें !
एक वो जो प्रयास करने से डरते हैं और दूसरे वो
जो डरते हैं कि आप सफल हो जायेंगे !!”
“सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है !!”
“अपनी असफलताओ से शर्मिंदा न हों !
उनसे सीखे और फिर से शुरुआत करें !!”
“दुनिया की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है !
एक सफलता ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है !!”
Hard Work Success Quotes
“हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर करती है !
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत !!”
“मंज़िल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना !
क्योंकि कांटे ही तो बढ़ाते हैं रफ़्तार हमारे क़दमों की !!”
इसे भी पढ़ें –
- 100+ स्माइल कोट्स | Smile Quotes In Hindi
- 100+ पॉजिटिव कोट्स | Positive Quotes In Hindi
- 100+ टीचर डे कोट्स | Teacher Day Quotes In Hindi
“असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक
ऊँगली उन दस उंगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है !
जो सफलता मिलने पर एक साथ ताली बजाती हैं !!”
“सफलता एक घटिया शिक्षक हैं !
जो लोगो मे ऐसी सोच विकसित कर देता है कि
वो असफल नहीं हो सकतें !!”
“वो कामयाबी ही क्या जो अपनों को भुला दें !
और वो नाकामयाबी ही क्या जो उम्र भर के लिए रुला दें !!”
“कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते !
लेकिन कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं !!”
“कामयाब इंसान भले ही ख़ुश न रहे !
लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर होता है !!”
“तुम हारो या जीतो लेकिन कोशिश मत छोड़ो !
खुलते है दरवाज़े खट खटा देने के बाद !!”
अगर पाना है मंज़िल को तो अपना रहनुमा खुद बनो !
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है !!
सफलता को सिर पर चढ़ने न दें !
और असफलता को दिल मे उतरने न दें !!”
“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते !
हासिल उन्हें होती है सफलता
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!”
Success Quotes For Students
“जब तक आप जो कर रहें हैं उसे पसंद नहीं करते !
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें !!”
“जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!”
“जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतेज़ार कर रहें हो !!”
“बोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए !
क्योंकि आपके शब्द किसी के मन में सफलता
और असफलता का बीज बो सकतें हैं !!”
“सफल लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए
अवसर तलाशते रहते हैं !
और वहीं असफल लोग कहते हैं
इससे भला मेरा क्या फायदा !!”Success Quotes In Hindi
“ज़िन्दगी कांटों का सफर है, हौसला इसकी पहचान है !
रास्तो पर तो सभी चलते हैं जो रास्ता बनाए वही इंसान है !!”
“असफलता के बाद हौसला रखना आसान है !
लेकिन सफलता के बाद नम्रता रखना उतना ही कठिन है !!”
“अपने आपको मनुष्य बनाने का प्रयत्न करो !
अगर इसमें सफल हो गए तो हर काम में सफलता मिलेगी !!”
“खुद की तरक़्क़ी मे इतना वक़्त लगा दो !
कि दूसरों की बुराई करने का वक़्त ही न मिले !!”
Short Success Quotes
कितना छोटा शब्द है ना पर
पाने में पूरी जिंदगी निकल जाती है..!!
आंधियों से कह दो हम हौसलों का जिगर रखते हैं
हम रास्ते में नहीं सिर्फ मंजिल पर रुकते हैं..!!
परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हो
हम अंगुलियों का बवंडर
थामने वाले हार नहीं मानते..!!
नया सा है सफर मेरा अपने
हौसले में ऊंची उड़ान लिख रहा हूं
याद करेगा मुझे जहां सारा कुछ यूं
अपनी पहचान बना रहा हूं..!!
आलसीयो की हर एक
नाकामी के हजार बहाने हैं
बहादुरों को कहां ढूंढने पड़ते जीत के
ठिकाने हैं..!!
अभी नींद नहीं है कुछ तो जरूर करना है
जब तक नींद ना आ जाए कुछ तो कर गुजरना है..!!
मेहनत की तीली से
कामयाबी के चिराग जलाऊंगा
मैं बुझने से पहले
सारा जहां रौशन कर जाउंगा..!!
तजुर्बे उम्र से नहीं हालातों से होते हैं
जितने खराब हालातों से आप लगेंगे
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी..!!
जो लोग हमेशा खुद से
कंपटीशन करते हैं
एक दिन जीवन में
कुछ बड़ा जरूर करते हैं..!!
जिंदगी में कुछ करो या ना करो
पर इतने काबिल जरूर बनो
जहां तुम खड़े हो जाओ
वहां कोई बैठा ना रहे..!!
किसने रोका तुझको मंजिल को पाने से
तू खुद था जो परिस्थिति से हार गया
आंखें खोल और गौर से देख
मेहनत करने वाला कब का मंजिल के पार गया..!!
Failure To Success Quotes
सफलता पाकर भी अगर आप खुश नहीं है
तो फिर आप सफल ही नहीं है..!!
हमारी बेदर्द जिंदगी को दर्द मुक्त बनाना है
किसी से कम नहीं है हम कुछ करके दिखाना है..!!
जमाना नहीं बनता मरहम किसी शख्स
के जख्मों का तू जख्म अपने ताजे रख
उसी से मिसाले बनानी है..!!
हर चीज खुदा पर मत छोड़ो
उसने तुम्हें दुनिया दिखा दी
इतना ही काफी है..!!
या तो बन जाएंगे या तो बिगड़ जाएंगे
परवाह नहीं लोग इतनी दफा गिराएंगे
निकले हैं घर से तो लौट कर नहीं जाएंगे
मंजिल मुश्किल है मगर जीत के जाएंगे..!!Success Quotes In Hindi
बढ़ते चलो जहां तक
यह जीवन ले जाए
क्या पता यह सांसे
कब कहां थम जाए..!!
रास्ते से प्यार करते चलोगे
तो मंजिल और भी आसान लगेगी..!!
सफलता का पहला
नाम STRUGGLE होता है..!!
अपनी मंजिल खुद बना राहों से क्यों घबराता है
राहों में ना हो मुश्किल अगर
तो मंजिल मिलने पर मजा कहां आता है..!!
पहाड़ जो आए रास्ते में तो
तुम चींटी बन चढ़ना
नदियों सा ही सही पर आगे है तुम्हें बढ़ना..!!
Motivational Success Quotes
हौसला बुलंद रख तुझे तेरा इनाम मिल जाएगा
तू कदम बढ़ा काफिला खुद-ब-खुद तेरे पीछे आएगा..!!
पानी से प्यास ना जिसकी बुझी
उसको सोडा क्या बुझाएगा
पसीना मेहनत से आया है अगर
तो जरूर रंग लाएगा..!!
कुछ सपने अधूरे रह गए मां बाप के
तुझे चमकाने में
सारे ख्वाबों को पूरा कर
उनके सपने भी सच बनाने हैं..!!
दो कदम आगे बढ़ कर तो देख
मंजिल साफ नजर आएगी
थोड़ी मेहनत करके तो देख
सारी कामयाबी तेरे पास आएगी..!!
आज फिर चलूंगा आज फिर उठूंगा
खुद को जिताने के लिए नहीं
आज खुद को हराने के लिए लडूंगा..!!
ए-कठिनाई मेरे रास्ते में मत आ
मैं तुझे भी पार कर जाऊंगा
मैं मेहनती बंदा हूं जनाब कठिनाइयों से
नहीं घबराऊंगा..!!
कल ही तो देखा था
आज पूरा करने का यही समय है
हाथ से निकला तो सिर्फ सपना है..!!
कोई राजा नहीं बनता हुकम चलाने से
थोड़ी मेहनत कर ले बेटा क्योंकि
इस दुनिया में इज्जत मिलती है
सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने से..!!
किसने रोका तुझको मंजिल को पाने से
तू खुद था जो परिस्थिति से हार गया
आंखें खोल और गौर से देख
मेहनत करने वाला कब का मंजिल के पार गया..!
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर।।
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।।
Goal Success Quotes
जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का ख़ौफ़ नहीं रखते।।
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं।।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हों।।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी।।
अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है।।Success Quotes In Hindi
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”।।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।।
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं।।
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है।।
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।।
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो।।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।।
kill Them With Your Success Quotes
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!।
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं।।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं।।
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है।।
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।।
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।।
कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है, उसके लिए कोशिश की जाए !!
जब भी आप अपने जीवन से नाखुश हों तो इस तस्वीर को देख लेना !!
वक्त ने थोड़ा साथ नहीं दिया , तो लोगों ने काबलियत पर शक करना शुरू कर दिया !!
Dream Success Quotes
वक्त ने थोड़ा साथ नहीं दिया , तो लोगों ने काबलियत पर शक करना शुरू कर दिया !!
शेर के साथ रहोगे तो वह जीवन संघर्ष करना सिखाएगा, लेकिन अगर किसी कायर के साथ रहोगे तो वो हालातों के सामने झुकना ही सिखाएगा !!
किस्मत कितनी ही रोशन हो, मेहनत की आग में जलना जरूरी है !! मंजिल कितनी ही पास हो, कुछ कदम चलना जरूरी है !!
बाहर की चुनौतियों से नहीं,हम अपने भीतर की कमजोरियों से हारते हैं !!Success Quotes In Hindi
जो आपको सम्मान दे उसी को सम्मान दीजिये, हैसियत देखकर सर झुकाना कायरता का लक्षण है !!
पैर पर लगने वाली चोट आपको संभल कर चलना सिखाती है और मन पर लगाने वाली चोट आपको समझदारी से जीना सिखाती है !!
जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का जिक्र नहीं करते, उनका जिक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है !!
बुराई को देखना और सुनना
ही बुराई की शुरुवात है।।
सिर्फ डरपोक और
शक्तिहीन व्यक्ति ही भाग्य के
पीछे चलता है।।
जो खैरात में मिलती
“कामयाबी “
तो हर शख्स कामयाब होता ,
फिर न कदर होती किसी हुनर की
और न ही
कोई शख्श लाजवाब होता।।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्योकि नजर का
इलाज तो मुमकिन है ,
लेकिन नजरिये का नहीं।।
कोई काम कितना ही कठिन क्यों न हो ,
जिद और दृढ़ विश्वास से जरूर पूरा किया जा सकता है।।
Success Quotes In Hindi
कोशिश आखरी सांस तक
करनी चाहिए ,
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीजे दोनों ही नायाब है।।
सफलता का दृढ़ निश्चय करो
जब आप यह निश्चय करते है की
चाहे कुछ भी हो ,
कितना भी मेहनत करना पड़े हमें अपना goal achieve
करना है तो यह संकल्प हमें सफल बनाता है।
इस संकल्प को निरंतर बनाये रखना पड़ता है।।
जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर लाओ
यही तुम्हे बचाएगा ,
अगर जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर नहीं लाते
तो वह
तुमको ही नष्ट कर देगा।।
उड़ान बड़ी चीज होती है ,
रोज उड़ो पर शाम को
रोज नीचे आ जाओ क्योकि
आप की कामयाबी पर
ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले
नीचे ही रहते है।।
आपकी विचारहीन सोच जितनी हानि
आपको कोई नहीं पंहुचा सकता।।
निगाहो में मंजिल थी ,
गिरे और गिरकर संभलते रहे ,
हवाओ में बहुत कोशिश की ,
मगर चिराग आँधियो में जलते रहे।।
बुराइयों से दूर रहने का
एक ही तरीका है
अच्छे विचारो को
अपने जीवन में आने दीजिये।।Success Quotes In Hindi
प्रतिकूल परिस्थितियों से
कुछ व्यक्ति टूट जाते है ,
जबकि
कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है ,
जो रिकॉर्ड तोड़ते है।।
Read Also–
- 100+ ट्रैवल कोट्स इन हिंदी | Travel Quotes In Hindi
- 100+ होली कोट्स इन हिंदी | Holi Quotes In Hindi
- 100+ एलोन मस्क कोट्स इन हिंदी | Elon Musk Quotes In Hindi
Last Word