Osho Quotes In Hindi – इस Post में हम पढेंगे Philosophy Osho Quotes Hindi जिसमे आप पढ़ेंगे एक से बढ़कर एक Osho Quotes In Hindi जो आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं।
तो दोस्तों स्वागत है आपका फिर से Aloneboy.in में जहा पर हम आपके लिए लेकर आयें बेहतरीन Philosophy Osho Quotes Hindi जिसकी मदद से अपने अन्दर की Feeling किसी दुसरे के साथ आसानी से share कर सकते हैं। मुझे आशा है की आपको यहाँ पर दिए गए Osho Quotes 2 Lines बहुत ही पसंद आएगी।
आप इन Osho Quotes In Hindi को आप अपने Social Media जैसे Whatsapp, Facebook और Instagram आदि जगहों पर भी share कर सकते हैं।
Osho Quotes In Hindi
सुख का लालच ही नए दुख को जन्म देता है।।
बड़ा मुश्किल है उस इंसान को समझना, जो जानता सब कुछ है पर बोलता कुछ भी नहीं।।
खुशियों के लिए साधन की नहीं,
संतोष की जरूरत होती है।।
Osho Quotes In Hindi
मन को खाली करो विचारो से मुक्ति की आशा से, शून्य हो जाओ।।
कल पर विजय पाने के लिए मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है।।
इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र किसी की पहचान के मोहताज नहीं। ये चारों अपना परिचय स्वयं देते है।।
कांटों को समझने के लिए बुद्धि काफी है। फूलों को समझने के लिए तो हृदय चाहिए।।
स्वभाव में चले जाना धार्मिक हो जाना है। स्वभाव के बाहर भटकते रहना अधार्मिक बने रहना है।।
जितनी जल्दबाजी करते हो, उतने ही अशांत हो जाते हो।।
जो शेष बची है। उसे ही विशेष बनाइये। अन्यथा अवशेष तो होना ही है।।
केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं।।
Philosophy Osho Quotes Hindi
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.।।
अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये।।
कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।।
इसे भी पढ़ें –
- 100+ छत्रपति शिवाजी महाराज कोट्स |Shivaji Maharaj Quotes In Hindi
- 100+ महावीर कोट्स | Mahaveer Quotes In Hindi
- 100+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स | Struggle Motivational Quotes In Hindi
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।।
जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।।
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमत्ता खुद पर।।
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये।।
किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं. खुद को स्वीकारिये।।
आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे,” अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते।।
सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है…इसके उलट , सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।।
मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है।।
Philosophy Osho Quotes In Hindi
कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है- उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है।।
जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं।।
आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं।।
जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं. ये अथाह प्रेम कि वजह से है; उनमे डर नहीं है।।
प्रसन्नता सद्भाव की छाया है; वो सद्भाव का पीछा करती है. प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है।।
जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना।।
अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।।
आकाश में एक अकेले ऊँचे शिखर की तरह रहो. तुम्हे किसी का हो! चीजें किसी की होती हैं।।
सम्बन्ध उनकी ज़रुरत हैं जो अकेले नहीं रह सकते।।
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है बल्कि जब वह
तैयार होता है तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है !
व्यक्ति की बुद्धि सदैव संदेह करती है
भरोसा तो केवल हृदय ही जानता है..!!
तनाव का अर्थ है आप
वर्तमान परिस्थितियों से ऊब गए हैं
जिस कारण आपका मस्तिष्क
नियंत्रण में नहीं रह पाता है..!!
Osho Quotes In Hindi
प्रेम की कोई भाषा नहीं होती
प्रेम का फूल मौन में खिलता हैं
प्रेम संगीत है प्रेम अंतर्नाद है
प्रेम ही अनाहद नाद है !
Relationship Osho Quotes – ओशो कोट्स न रिलेशनशिप्स
इसके साथ ही लोगों को बिना किसी डर
के स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।।
अगर आप सच देखना
चाहते हैं तो ना ही पक्ष में और
ना ही विपक्ष में अपनी राय रखिये !।
आपको किसी से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा
की आवश्यकता नहीं है आप स्वयं जैसे है
बिल्कुल सही है। बस खुद को स्वीकार करना सिखिए।।
यहां कोई भी आपके सपने को पूरा
करने के लिए नहीं है हर कोई यहाँ अपने
भाग्य और अपनी हक़ीक़त बनाने में लगा हैं।।
कोई आदमी चाहे लाखो चीजे जान ले
चाहे वह पुरे जगत को जान ले लेकिन
अगर वह स्वयं को नही जानता हैं
तो वह अज्ञानी हैं।।
जिंदगी एक ही बार मिलती है
तो इसका पूरा आनंद क्यों न ले निराशा से बाहर आये
और जिन्दगी के हर एक पल को ख़ुशी से बिताये।।
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं।
बुद्धिमान खुद पर हँसते है।।
जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जिये की
वह तुम्हारा आखरी दिन हो और
हर एक पल को ऐसे जिये जैसे
वह आपका आखरी पल हो।।
जीवन क्या है? कुछ नहीं, ठेहराव
और गति के बीच का संतुलन।।
किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है
आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं खुद को स्वीकारिये !।
बहुत सुन्दर शब्द एक मंदिर के दरवाजे़ पर लिखे थे-
ठोकरे खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया!।
Love Relationship Osho Quotes In Hindi
जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता
तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता।।
संसार सुन्दर है क्योंकि इसे ईश्वर ने बनाया है।।
जो संसार को गंदा कहता है,
वह ईश्वर का तिरस्कार कर रहा है।।
जब मैं कहता हूँ कि आप लोग देवी देवता हैं
तो मेरा मतलब होता है कि
आप में अनंत संभावनाएं है
आपकी क्षमताएं अनंत हैं !।
आप वो बन जाते हैं जो
आपको लगता है कि आप हैं।।
यदि आप सच्चाई को देखना चाहते हैं
तो उसके लिए या उसके खिलाफ कोई राय न रखें।।
अपने जीवन को संगीतपूर्ण बनाओ, ताकि काव्य
का जन्म हो सके। और फिर सौदर्य ही सौंदर्य है,
और सौदर्य ही परमात्मा का स्वरूप है।।
चुनें नहीं जीवन को स्वीकार करें
क्योंकि यह अपनी समग्रता में है।।
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम तुम्हे चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह खुशी तुम्हे चलाये।।
यीशु या बुद्ध या एक बोधि धर्म
के पूरे प्रयास कुछ भी नहीं है
परन्तु उसको केसे मिटा दे जो
समाज ने आपके लिए किया है!।
कोई चुनाव मत करिए,जीवन को ऐसे
अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।।
Philosophy Osho Quotes Hindi
जीवन ठहराव और गति के बीच एक संतुलन है।।
जब आप हंस रहे होते हैं, तो ईश्वर की
ईबादत कर रहे होते हैं। और जब आप किसी को
हँसा रहे होते हैं, तो ईश्वर आपके लिए
ईबादत कर रहा होता है।।
Philosopher Osho Quotes In Hindi
अतीत का अनावश्यक रूप से बोझ न लें।
आपके द्वारा पढ़े गए अध्यायों को बंद करते जाएं
बार-बार वापस जाने की जरूरत नहीं है।।
केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने
के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं !।
मुझे आज्ञाकारी लोगों जैसे अनुयायी नही चाहिये,
मुझे बुद्धिमान दोस्त चाहिए,
जो यात्रा के समय मेरे सहयोगी हो।।
स्वयं की खोज करें अन्यथा आपको अन्य लोगों
की राय पर निर्भर रहना होगा जो खुद को भी नहीं जानते हैं।।
बड़ा सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है,
इसके उलट सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है!।
प्रेम तो एक तरफा ही होता है। दो तरफा तो सिर्फ व्यापार होता है।।
वही पुरुष, स्त्री के प्रेम के लिए राजी हो सकता है। जो अहंकार को छोड़ने को राजी हो।।
इस दुनिया में दोस्ती ही सच्चा प्यार है।।
जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाएगी, समझना वो ही प्रेम है।।
प्रेम के बदले कोई पुरस्कार मत माँगो। प्रेम ही प्रेम का पर्याप्त पुरस्कार है।।
प्रेम के विरोध में सारा संसार है और प्रेम का भूखा भी सारा संसार है।।
जगत में केवल वे ही दरिद्र है। जिनके हृदय में प्रेम नहीं है।।
बिना प्यार के इंसान बस एक शरीर है।।
समझौता करना कायरता है। सत्य कभी समझौता नहीं करता।।
तुम प्रेम से भरे हुए हो, तो दुनिया भगवान से भरी हुए है।।
प्रेम का अनुभव ही परमात्मा का प्रमाण है। कहीं भी प्रेम की झलक मिल जाये। तो निश्चित हो जाना की परमात्मा है।।
Osho Quotes On Life
नफरत का खुद का कोई अस्तित्व नहीं होता। वह केवल प्रेम की गैरहाजिरी का परिणाम है।।
जिस दिन से यह जिंदगी व्यर्थ दिखाई पड़नी शुरू जो जाए, उस दिन असली जिंदगी शुरू होगी।।
खुद में जीवन का कोई अर्थ नहीं। जीवन अर्थ बनाने का अवसर है।।
बढ़ती हुई समझ जीवन को मौन की ओर ले जाती है।।
जिंदगी तो सस्ती है। बस गुजारने के तरीके महंगे है।।
जिंदगी का आधा दुख गलत लोगो से उम्मीद रखने से आता है, और बाकी का दुख सच्चे लोगो पर शक करने से आता है।।
जीवन कोई श्रासदी नहीं है। ये एक हास्य है। जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना।।
दिखावे का जीवन जीना बहुत कष्टदायक होता है। क्योंकि इंसान की वास्तविकता कुछ और होती है और वो दुनिया को कुछ और दिखाना चाहता है।।
जीवन, ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।!”
“किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है, आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं, खुद को स्वीकारिये।!”
“केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं, प्रेम कर सकते हैं!।”
“यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है,
हर कोई अपनी हक़ीकत बनाने में लगा हुआ है!”
Osho Quotes In Hindi
Happiness Osho Quotes
“अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये!।”
“कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी अपनी समग्रता में है!।
“जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है!।”
“आत्मज्ञान एक समझ है ,यह सब कुछ है, यह बिल्कुल सही है, बस यही है। आत्मज्ञान कोई उपलब्धि नहीं है। यह जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है!।”
“मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं, बुद्धिमता खुद पर हँसती है।।
“उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये, उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आप को चलाएं, उस तरह चलिए जिस तरह खुशी आप को चलाएं!।”
“सवाल यह नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है, इसके उलट सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है!।”
“मित्रता शुद्धतम प्रेम है। यह प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहां कुछ भी नहीं मांगा जाता, कोई शर्त नहीं होती जहां बस देने में आनंद आता है!”।।
“दूसरों की इतनी चिंता मत करो क्योंकि यह चिंता तुम्हारे अपने विकास को विचलित करेगी।”।।
जैन एकमात्र धर्म है जो एकाएक ज्ञान सिखाता है। इसका कहना है कि आत्मज्ञान में समय नहीं लगता, यह बस कुछ ही क्षणों में हो सकता है!।
अर्थ मनुष्य द्वारा बनाए गए हैं और क्योंकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं!।
मायने नहीं रखता कि आप गुलाब हैं या कमल है या मेरीगोल्ड है, मायने ये रखता है कि आप कुसुमित हो रहे हैं!।”
“आकाश में अकेले उँच्चे शिखर की तरह रहो!”
“संबंध की उनको जरूरत होती है जो अकेले नहीं रह सकते।!”
“गंभीरता एक बीमारी है- आत्मा की सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है।!”
“कभी यह मत पूछो ‘मेरा सच्चा दोस्त कौन है?’ बल्कि यह पूछो
‘क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूं?’ यह सही प्रश्न है।!”
Osho Quotes On Love
“खुद को खोजिए नहीं तो आपको दूसरे लोगों की राय पर,निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते!।”
Osho Quotes In Hindi
Philosophy Osho Quotes Hindi
अंधेरा, प्रकाश की अनुपस्थिति है.
अहंकार, जागरूकता की अनुपस्थिति है
संबंध बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं
छोटे छोटे भावों को
समझने से गहरे होते हैं..!!
मनुष्य का हमेशा डर के
माध्यम से शोषण किया जाता है !
जब तक आदमी सृजन
की कला नहीं जानता तब
तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता !
साहसी होना किसी
अज्ञात के साथ प्रेम
सम्बन्ध बनाने के बराबर है !
Osho quotes in hindi
इंसान की ख़ामोशी जाहिर कर देती है
कि वह कितना खुश है या कितना दुखी है..!!
जो कुछ भी महान है, उस पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता.
और यह सबसे मूर्ख बातों में से एक है जो मनुष्य करता है – मनुष्य अधिकार चाहता है.
कोई सूत्र पकड़कर चलने की
जीवन में जरूरत नहीं है
क्योंकि परिस्थिति रोज बदल जाती है..!!
एकांत रहने का मतलब अकेला नहीं होता
एकांत का मतलब है एक का भी अंत..!!
किसी के साथ किसी भी प्रतियोगिता की कोई ज़रूरत नहीं है.
तुम जैसे हो अच्छे हो. अपने आप को स्वीकार करो.
तुम जिस दिन देखना सीख लोगे
तब जानोगे
शृंगार ना करना भी एक शृंगार है..!!
जीवन कोई त्रासदी नहीं है
ये एक हास्य है जीवित रहने
का मतलब है हास्य का बोध होना !
अधरों की खामोशी शब्दों के मौन
अपने मन के अलावा
समझे नहीं कोई और..!!
तुम जीवन में तभी अर्थ पा सकते हो जब तुम इसे निर्मित करते हो.
जीवन एक कविता है जिसे लिखा जाना चाहिए. यह गाया जाने वाला गीत, किया जाने वाला नृत्य है.
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुंचता है बल्कि जब वह
तैयार होता है तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते है !
व्यक्ति की बुद्धि सदैव संदेह करती है
भरोसा तो केवल हृदय ही जानता है..!
अगर आप तुलना करना छोड़ दे
तो निश्चित रूप से
जिंदगी बहुत खुबसूरत है !
philosophy osho quotes hindi
कोई विचार नहीं, कोई बात नहीं, कोई विकल्प नहीं –
शांत रहो, अपने आप से जुड़ो.
तनाव का अर्थ है आप
वर्तमान परिस्थितियों से ऊब गए हैं
जिस कारण आपका मस्तिष्क
नियंत्रण में नहीं रह पाता है..!!
शुद्ध हो जाओगे बुद्ध भी हो जाओगे
जब खुद की खूबी को पहचान पाओगे..!!
Relationship Philosophy Osho Quotes Hindi
तुम्हें अगर कुछ हानिकारक करना हो तभी ताकत की जरूरत पड़ेगी
वरना तो प्रेम पर्याप्त है, करुणा पर्याप्त है.
परिणाम पाने के लिए आसानी
से आगे बढ़ते रहे भगवान के
आदेश से ही सारे काम संपन्न होते है !
सारी शिक्षा व्यर्थ है
सारे उपदेश व्यर्थ है अगर वे तुम्हें
अपने भीतर डूबने की कला नहीं सीखाते !
जब दिल में प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !
परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता
कामयाबी की ओर संकेत करती है..!!
आपकी हँसी ही आपको अमीर बनाती है
वो हँसी आनंद देने वाली होनी चाहिए !
जब भी कभी तुम्हें डर लगे, तलाशने का प्रयास करो.
और तुमको पीछे छिपी हुई मृत्यु मिलेगी. सभी भय मृत्यु के हैं. मृत्यु एकमात्र भय-स्रोत है.
जीवन एक चक्रव्यूह हैं
जो निकल गया वो बादशाह
जो फँस गया वो भिखारी !
पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा
उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी!
एक भीड़, एक राष्ट्र, एक धर्म, एक जाति का नहीं पूरे अस्तित्व का हिस्सा बनो.
अपने को छोटी चीज़ों के लिए क्यों सीमित करना सब संपूर्ण उपलब्ध है?
जितनी ज़्यादा ग़लतियां हो सकें उतनी ज़्यादा ग़लतियां करो.
बस एक बात याद रखना: फिर से वही ग़लती मत करना. और देखना, तुम प्रगति कर रहे होगे.
Spiritual Philosophy Osho Quotes Hindi
तलाशो मत, पूछो मत, ढूंढो मत, खटखटाओ मत, मांगो मत – शांत हो जाओ.
तुम शांत हो जाओगे – वो आ जाएगा. तुम शांत हो जाओगे – उसे यहीं पाओगे.
तुम शांत हो जाओगे तो अपने को उसके साथ झूलते हुए पाओगे.
कैद के अलावा कुछ भी दुःख नहीं है.
जो ‘जानता’ है वो जानता है कि बताने की कोई ज़रूरत नहीं. जानना काफ़ी है.
कल कभी नहीं आता
हमेशा आज ही रहता है !
जिंदगी कोई मुसीबत नहीं है
बल्कि ये तो एक खूबसूरत तोहफा है !
तनाव का अर्थ है कि आप कुछ और होना चाहते हैं जो कि आप नहीं हैं.
प्रेम एक आध्यात्मिक घटना है, वासना भौतिक.
अहंकार मनोवैज्ञानिक है, प्रेम आध्यात्मिक.
अपने मन में जाओ, अपने मन का विश्लेषण करो.
कहीं न कहीं तुमने खुद को धोखा दिया है.
खुद में जीवन का कोई अर्थ नहीं. जीवन अर्थ बनाने का अवसर है.
शामिल करो और बढ़ो. शामिल करो और विस्तार करो.
जीवन पर ओशो के विचार
अगर आप सच देखना
चाहते हैं तो ना ही पक्ष में और
ना ही विपक्ष में अपनी राय रखिये !
सच थोड़ी देर के लिए दर्द देता है
झूठ हमेशा के लिए दर्द देता है..!!
रिश्तो में तालमेल रखना जरूरी है
इसी पर रिश्तो की नीव टिकी होती है..!!
वास्तविक रहें और एक
बड़े चमत्कार का प्रयास करें !
अगर आप में जागरूकता है
तो वो एक जादू की तरह काम करती है !
प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है
जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है !
आपका आनंदित जीवन और
अस्तित्व ही आपका ध्यान रखेगा !
मूर्ख दूसरों पर हँसते
हैं बुद्धिमत्ता खुद पर !
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो
तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !
उत्सव मेरा धर्म है
प्रेम मेरा सन्देश है
और मौन मेरा सत्य है !
जीवन ठेहराव और
गति के बीच का संतुलन है !
ओशो कोट्स न रिलेशनशिप्स
वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है
असल में वही इंसान कहलाने योग्य है
आप वही बन जाते हैं
जो अपने बारे में सोचते हैं..!!
सादगी पे बहुत सुन्दरता हैं
जो चीज सादी हैं वह सत्य के नजदीक हैं !
तारों को देखने के लिए भी
अँधेरे की आवश्यकता होती है!
केवल वो लोग जो कुछ
भी नहीं बनने के लिए
तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं !
केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है.
हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये.
उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये.
मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है.
भगवान पर ओशो के विचार
कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है- उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है.
आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है , बस यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है.
अर्थ मनुष्य द्वारा बनाये गए हैं . और चूँकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं , इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं.
जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं.
आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं.
जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं.
ये अथाह प्रेम कि वजह से है; उनमे डर नहीं है.
प्रसन्नता सद्भाव की छाया है; वो सद्भाव का पीछा करती है. प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है.
अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए.
जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है.
गंभीरता एक बीमारी है, आत्मा की सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है.
कभी ये मत पूछो, ” मेरा सच्चा दोस्त कौन है?” पूछो,
“क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ?” ये सही प्रश्न है.
प्रेम पर ओशो के विचार
ये मायने नहीं रखता है कि आप गुलाब हैं या कमला हैं या मैरीगोल्ड हैं.
मायने ये रखता है कि आप कुसुमित हो रहे हैं.
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है. अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है.
एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता, और जो मासूम है वो कभी गंभीर नहीं हो सकता.
मनुष्य केवल संभावित रूप में जन्म लेता है. वह अपने और दूसरों के लिए एक कांटा बन सकता है,
वह खुद और दूसरों के लिए एक फूल भी बन सकता है।
जैसे-जैसे आप अधिक जागरुक होते जाते हैं इच्छाएं गायब होती जाती हैं.
जब जागरूकता 100% हो जाती है, तब कोई इच्छा नहीं रह जाती.
नरक हमारी रचना है, और हम असंभव करने का प्रयास कर नरक बनाते हैं.
स्वर्ग हमारी प्रकृति है, यह हमारी सहजता है. ये वो जगह है जहाँ हम हमेशा होते हैं.
सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है.
अकेले रहने में कोई इतना खुश रहता है कि वो इसे बांटना चाहता है.
जब आप अलग हैं, तो पूरी दुनिया अलग है. ये दूसरी दुनिया बनाने का सवाल नहीं है.
ये केवल एक अलग आप बनाने का सवाल है.
वो जो आपको दुखी बनाता है केवल वही पाप है.
वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है.
बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों.
जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं; बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है.
सफलता पर ओशो के विचार
बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों. जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं;
बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है.
आप बाहरी रूप को बदलते हुए कई जिंदगियां लगा देंगे फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे, जबतक कि भीतर बदलाव नहीं होगा, बाहर कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है.
ये इम्पेर्फेक्ट है, और इसीलिए ये ग्रो कर रहा है; अगर ये परफेक्ट होता तो ये मर चुका होता.
ग्रोथ तभी संभव है जब इम्पेर्फेक्शन हो.
जीवन नियमों के बिना अस्तित्व में है; खेल नियमों के बिना अस्तित्व में नहीं हो सकते.
केवल झूठे धर्मों के नियम होते हैं, क्योंकि झूठे धर्म एक खेल हैं.
सत्य कुछ बाहरी नही है जिसे खोजा जाना है, ये कुछ अंदरूनी है जिसका एहसास किया जाना है.
“किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं हैं।
आप स्वयं में जैसे हैं, एकदम सही हैं, ख़ुद को स्वीकारिये।
“प्यार की सर्वश्रेष्ट सीमा आज़ादी है, पूरी आज़ादी। किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है।”
जीवन का कोई महत्त्व नही है। खुश रहो! फिर भी जीवन का कोई महत्त्व नही होंगा। नाचो, गाओ, झुमो! फिर भी जीवन का कोई महत्त्व नही होंगा। आपको विचारशील (Serious) बनने की जरुरत है। ये एक बहोत बड़ा मजाक होंगा।
“यंहा कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं हैं,
हर कोई अपनी तक़दीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा हैं।
“प्यार तभी सच्चा होता है जब कोई एक दुसरे के व्यक्तिगत मामलो में दखल ना दे।
प्यार में दोनों को एक-दुसरे का सम्मान करना चाहिये।”
Philosophy Osho Quotes Hindi
उन्होंने हर विषय पर अपनी एक अलग और खुली राय रखी जिसे ज्यादातर धर्मगुरु वर्जित मानते हैं। हालांकि, उन्हें एक महान विचारक के रुप में भी माना जाता है, जिनके विचार जीवन की सच्चाई को बताते हैं।
इसके साथ ही लोगों को बिना किसी डर के स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है। जिसे बढ़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।”
“एक बार जब मै यात्रा कर रहा था तभी किसी ने मुझसे पूछा की इंसानी शब्दकोश में सबसे महत्वपूर्ण शब्द कोनसा है।
मैंने नम्रता से जवाब दिया, “प्यार”
“दोस्ती ही सबसे शुद्ध (बड़ा, निर्मल) प्यार है। प्यार करने का ये सबसे ऊँचा स्तर है जहा किसी भी परिस्थिती के लिए किसे से नही पूछा जाता, सिर्फ और सिर्फ एक दुसरे को खुशी दी जाती है।”
समर्पण तो वह करता है, जो कहता है की मेरे पास तो कुछ भी नहीं है, मै तो कुछ भी नहीं हु – जो दावा कर सकू की मुझे मिलना चाहिए। मै तो सिर्फ प्रार्थना कर सकता हु, मै तो सिर्फ चरणों में सिर रख सकता हु,मेरे पास देने को कुछ भी नहीं है।
“आपके जैसा इंसान दुनिया में कभी नही होंगा, दुनिया में अभी आपके जैसा दूसरा इंसान कही नही है, और ना ही आपके जैसा कभी भविष्य में कोई होंगा।”
वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है असल में वही इंसान कहलाने योग्य है। यदि आपकी ख़ुशी दूसरो पर निर्भर करती है तो आप एक गुलाम हो। अभी आप पूरी तरह से मुक्त नही हुए हो अभी आप बंधन (गुलामी) में बंधे हो।
“आत्महत्या आपको कही नही ले जाती, साधारणतः यह हमें हमारी चेतना (गर्भाशय) में छोटे रूप (स्तर) में ले जाती है। क्यू की आत्महत्या से ये साबित होता है की हम बड़े रूप (स्तर) में जीने के काबिल नही है।
मुझे आज्ञाकारी लोगो जैसे अनुयायी नही चाहिये।
मुझे बुद्धिमान दोस्त चाहिये, जो यात्रा के समय मेरे सहयोगी हो।
“बुद्धि कभी भी एक सीमा में रहने से नही बढती, बुद्धि तो प्रयोगों से बढती है।
बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढती है।”
“हमेशा सावधान रहे, अपने अंतकरण में झांके, आप पओंगे की आप नकारात्मक विचारो से जुड़े हो और ये नकारात्मक विचार आपका अहंकार ही है।”
Osho ke mahan vichar Video
Read Also–
Last Word
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Osho Quotes In Hindi मुझे आशा कि आपको यह Philosophy Osho Quotes Hindi आपको बहुत ही पसंद आयी होगी। ऐसे ही बेहतरीन Quotes और सुविचार पढ़ने के लिए Aloneboy.in को Follow जरुर करें।